Australian open 2024 winners male female list

Australian open 2024 winners male female list  (ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 विजेताओं की सूची)

  • ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न विक्टोरिया में स्थित मेलबोर्न पार्क में 14 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक चला ।
  • 112वें  ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के विजेताओं की सूची निम्नलिखित है।

पुरुष एकल विजेता:-

  • इटली के युवा टेनिस खिलाड़ी जेनिक सिन्नर  ने रूस के डेनियल मेदवेदेव  को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया।
  • जेनिक सिन्नर ने अपने करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया है ।

महिला एकल विजेता:-

  • बेलारूस की आर्यना सबालेंका  ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के फाइनल में चीन की झेंग कियानवेन  को हराकर लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया।

पुरुष युगल विजेता:-

  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में पुरुष युगल
  • रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन ने पुरुष युगल का खिताब हासिल किया इन्होने इटली  सिमोन बोलेली (इटली) और एंड्रिया वावसोरी (इटली) को पराजित किया

महिला युगल विजेता:-

  • ताइवान की सेह सु वेई और बेल्जियम की एलिस मर्टेनस ने लतविया की जेलेना ओस्टापेंको  और यूक्रेन की ल्यूडमिला किचेनोक को हराया ।

मिश्रित युगल विजेता:-

  • ताइवान की सेह सू-वेई और पोलैंड की जान ज़िलिंस्की  ने संयुक्त राज्य अमेरिका की देसीरा क्रावज़िक  और ब्रिटेन के नील नील स्कुप्स्की  को हराया ।

अन्य प्रमुख तथ्य 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top