Dadasaheb phalke award 2024 : मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2024
- 08 अक्टूबर 2024 को मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान 70 वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया ।
- मिथुन चक्रवर्ती बांग्ला, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, ओडिया और भोजपुरी भाषाओँ के 350 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।
- इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में फिल्म “मृगया” से की थी ।
- अपनी इस पहली ही फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
- मिथुन दा को जनवरी 2024 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।
- 2023 में यह पुरस्कार सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान को दिया गया था ।
- Dadasaheb phalke award 2024
मिथुन चक्रवर्ती का जीवन
- मिथुन चक्रवर्ती का जन्म कोलकाता में 16 जून 1950 को हुआ था ।
- इनका वास्तविक नाम गौरांग चक्रवर्ती था ।
- इनका प्रारंभिक जीवन अत्यंत कठिनाइयों में गुजरा था ।
- प्रारम्भ में इन्होने नक्सली आंदोलन में भी शामिल हुए थे, बाद अपने भाई की मृत्यु के बाद में इन्होने नक्सलवाद से अपना नाता तोड़ लिया ।
- 1982 में आई “Disco Dancer” फिल्म की कामयाबी से फिल्म जगत में इन्हे नयी पहचान मिली ।
दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्बंधित प्रमुख तथ्य
- दादा साहब फाल्के पुरस्कार सिनेमा जगत का सबसे सर्वोच्च पुरस्कार है ।
- दादा साहब फाल्के को “भारतीय सिनेमा का पितामह” के रूप में याद किया जाता है ।
- इन्होने पहली मूक फिल्म “राजा हरिशचंद्र” का 1913 में निर्देशन किया था ।
- इस पुरस्कार के अंतर्गत एक स्वर्ण कमल, एक शॉल एवं दस लाख रुपये प्रदान किया जाता है ।
- यह पुरस्कार दादा साहब फाल्के की सिनेमा जगत में योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था ।
- प्रथम “दादा साहब फाल्के” पुरस्कार देविका रानी को प्रदान किया गया था ।