Jharkhand current affairs gk

Jharkhand current affairs gk question answer 2024

Jharkhand current affairs gk question answer 2024 most important question answer for JPSC and JSSC exams. (झारखण्ड सामान्य ज्ञान 2024).

 नामकरण

  • झारखण्ड शब्द का अर्थ है वनों का प्रदेश ।
  • झारखण्ड शब्द की उत्त्पत्ति दो शब्दों झाड़ / झार का अर्थ “वन” एवं खण्ड का अर्थ “प्रदेश” को मिलाकर हुआ है ।
  • “ऐतरेय ब्राह्मण” में इसे “पुण्ड” या “पुण्ड्र” कहा गया है ।
  • “वायु पुराण” में “मुरण्ड”
  • “विष्णु पुराण” में “मुण्ड”
  • “भागवत पुराण” में “क़िक्कट” प्रदेश कहा गया है ।
  • “महाभारत” के दिग्विजय पर्व में इस स्थान को “पुंडरिक” देश तथा “पशुभूमि” कहा गया है ।
  • 13वीं सदी ई के एक ताम्रपत्र में झारखण्ड शब्द का उल्लेख मिलता है ।

इतिहास

  • पुरापाषाण काल – झारखण्ड के दुमका, देवघर, हज़ारीबाग, बोकारो, रांची, पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम में इस युग के पुरातात्विक साक्ष्य प्राप्त हुए हैं । इस युग में यहाँ लोग आखेटक एवं खाद्य संग्राहक थे ।
  • मध्य पाषाण काल –  झारखंड में मध्य पाषाण युग के अवशेष पलामू, दुमका, धनबाद, रांची, पश्चिम सिंहभूम एवं पूर्वी सिंहभूम आदि से प्राप्त हुए हैं।
  •  नवपाषाण युग – झारखंड में नवपाषाण युग के अवशेष रांची लोहरदगा पश्चिमी सिंहभूम पूर्वी सिंहभूम आदि से प्राप्त हुए हैं।
  • झारखण्ड में सर्वप्रथम राज्य निर्माण का श्रेय मुंडाओं को जाता है ।
  • रिसा मुण्डा प्रथम व्यक्ति था, जिसने झारखंड में राज्य निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी।
  • सर्वप्रथम “सुतिया पाहन” को मुंडाओं का शासक चुना गया।
  • सुतिया पाहन ने अपने राज्य का नाम “सुतिया नागखंड” रखा।
  • मदरा मुण्डा मुण्डाओं का अंतिम राजा था ।
  • मुंडा राज्य का स्थान नाग वंश ने ले लिया ।
छोटानागपुर ख़ास का नाग वंश 
  • छोटानागपुर ख़ास के नागवंश राज्य की स्थापना फणिमुकुट राय ने की थी ।
  • जे रीड के अनुसार नागवंशी राज्य की स्थापना 10वीं सदी में हुई थी ।
  • फणिमुकुट राय ने सुतियाम्बे में एक सूर्य मंदिर का निर्माण कराया ।
  • फणिमुकुट राय को नाग वंश का “आदि पुरुष” माना जाता है।
  • फणिमुकुट राय ने “सुतियाम्बे”  को अपनी राजधानी बनाया।
  • प्रताप राय ने अपनी राजधानी को सुतियाम्बे से बदलकर “चुटिया” बनाया।
  • भीम कर्ण ने चुटिया के स्थान पर “खुखरा” को अपनी राजधानी बनाया ।
  • भीम कर्ण ने “भीम सागर” का निर्माण कराया ।
  • शिवदास कर्ण ने घाघरा में भगवन विष्णु के “हापामुनि मंदिर” की स्थापना की ।
  • छत्र कर्ण “वासुदेव की मूर्ति कोराम्बे” में स्थापित की ।
  • इस मूर्ति से प्रभावित होकर चैतन्य महाप्रभु 16वीं सदी में झारखण्ड आये एवं पंचपरगना क्षेत्र में कुछ दिन रुके थे ।
  • दुर्जन साल  ने “डोइसा या दोइसा” को अपनी राजधानी बनाया ।
  • दुर्जनसाल मुग़ल शासक जहांगीर का समकालीन (1616 ई) था ।
  • जहांगीर के समय झारखण्ड पर मुगलों का अधिकार स्थापित हुआ ।
  • दुर्जनसाल को मुगलों द्वारा गिरफ्तार करने के उपरान्त ग्वालियर के किले में रखा गया ।
  • जहांगीर ने दुर्जनसाल को “शाह” की उपाधि प्रदान की ।
  • डोइसा के नवरत्नगढ़ किले का निर्माण दुर्जनसाल द्वारा कराया गया था ।
  • यदुनाथ शाह ने “पालकोट” को अपनी राजधानी बनाया ।
  • जगन्नाथ शाहदेव ने “पालकोट भौंरो” को राजधानी बनाया ।
  • प्रताप उदय नाथ शाहदेव ने “रातूगढ़” को अपनी राजधानी बनाया ।
पलामू का रक्सेल वंश
  • रक्सेलों की दो शाखाएं  1. देवगन 2 कुंडेलवा थी।
  • रक्सेलों ने रोहतासगढ़ होते हुए पलामू पर अधिकार कर लिया ।
  • इन्होने सरगुजा को भी अपने अधीन कर लिया ।
  • रक्सेलों को चेरों द्वारा अपदस्थ कर दिया गया ।
पलामू का चेरो वंश 
  • पलामू चेरो वंश की स्थापना भगवत राय ने की थी ।
  • चेरो वंश की स्थापना भगवत राय ने की थी ।
  • इस वंश का सबसे प्रतापी शासक मेदनी राय था ।
  • मेदनी राय मुग़ल शासक औरंगजेब का समकालीन था ।
  • मेदनी राय का शासनकाल “चेरो शासन के स्वर्ण युग” के रूप में जाना जाता है ।
  • मेदनी राय को “न्यासी राजा” कहा जाता था ।

झारखण्ड का भूगोल 

  • झारखण्ड भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है ।
  • झारखण्ड राज्य भारतीय उपमहाद्वीप के पूर्वी भाग में स्थित है।
  • झारखण्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में 15वें स्थान पर है ।
  • जनसंख्या की दृष्टि से यह राज्य 13वें  स्थान पर है ।
  • खनिज संसाधन की दृष्टि से झारखण्ड भारत का सबसे धनी प्रदेश है ।
  • इसी कारण से झारखण्ड को भारत का रुर प्रदेश कहा जाता है ।
स्थिति एवं विस्तार 
  • इस राज्य का भौगोलिक विस्तार 21°58’10” उत्तरी अक्षांश से 25°19’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” पूर्वी देशांतर से 87°57’00” पूर्वी देशांतर के मध्य है।
  • इस राज्य का विस्तार उत्तर से दक्षिण तक 380 किमी है ।
  • पूर्व से पश्चिम तक विस्तार 463 किमी है ।
  • राज्य का कुल क्षेत्रफल 79716 वर्ग किमी है ।
  • यह देश के कुल क्षेत्रफल का 2.42% है ।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से यह देश में 15वें स्थान पर है ।
  • इसकी सीमाएं पांच राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है ।
  • उत्तर में बिहार दक्षिण में उड़ीसा पूर्व में पश्चिम बंगाल ।
  • पश्चिम में उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ है ।
  • झारखण्ड एक भू -आवेष्ठित (Land-locked) राज्य है ।
  • झारखण्ड की भौगोलिक सीमा कहीं भी समुद्र को स्पर्श नहीं करती है ।
  • इस राज्य की समुद्र से निकटतम दुरी 90 किमी है ।
  • Jharkhand current affairs gk question answer 2024

 

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top