Jharkhand current affairs gk question answer 2024 most important question answer for JPSC and JSSC exams. (झारखण्ड सामान्य ज्ञान 2024).
नामकरण
- झारखण्ड शब्द का अर्थ है वनों का प्रदेश ।
- झारखण्ड शब्द की उत्त्पत्ति दो शब्दों झाड़ / झार का अर्थ “वन” एवं खण्ड का अर्थ “प्रदेश” को मिलाकर हुआ है ।
- “ऐतरेय ब्राह्मण” में इसे “पुण्ड” या “पुण्ड्र” कहा गया है ।
- “वायु पुराण” में “मुरण्ड”
- “विष्णु पुराण” में “मुण्ड”
- “भागवत पुराण” में “क़िक्कट” प्रदेश कहा गया है ।
- “महाभारत” के दिग्विजय पर्व में इस स्थान को “पुंडरिक” देश तथा “पशुभूमि” कहा गया है ।
- 13वीं सदी ई के एक ताम्रपत्र में झारखण्ड शब्द का उल्लेख मिलता है ।
इतिहास
- पुरापाषाण काल – झारखण्ड के दुमका, देवघर, हज़ारीबाग, बोकारो, रांची, पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम में इस युग के पुरातात्विक साक्ष्य प्राप्त हुए हैं । इस युग में यहाँ लोग आखेटक एवं खाद्य संग्राहक थे ।
- मध्य पाषाण काल – झारखंड में मध्य पाषाण युग के अवशेष पलामू, दुमका, धनबाद, रांची, पश्चिम सिंहभूम एवं पूर्वी सिंहभूम आदि से प्राप्त हुए हैं।
- नवपाषाण युग – झारखंड में नवपाषाण युग के अवशेष रांची लोहरदगा पश्चिमी सिंहभूम पूर्वी सिंहभूम आदि से प्राप्त हुए हैं।
- झारखण्ड में सर्वप्रथम राज्य निर्माण का श्रेय मुंडाओं को जाता है ।
- रिसा मुण्डा प्रथम व्यक्ति था, जिसने झारखंड में राज्य निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी।
- सर्वप्रथम “सुतिया पाहन” को मुंडाओं का शासक चुना गया।
- सुतिया पाहन ने अपने राज्य का नाम “सुतिया नागखंड” रखा।
- मदरा मुण्डा मुण्डाओं का अंतिम राजा था ।
- मुंडा राज्य का स्थान नाग वंश ने ले लिया ।
छोटानागपुर ख़ास का नाग वंश
- छोटानागपुर ख़ास के नागवंश राज्य की स्थापना फणिमुकुट राय ने की थी ।
- जे रीड के अनुसार नागवंशी राज्य की स्थापना 10वीं सदी में हुई थी ।
- फणिमुकुट राय ने सुतियाम्बे में एक सूर्य मंदिर का निर्माण कराया ।
- फणिमुकुट राय को नाग वंश का “आदि पुरुष” माना जाता है।
- फणिमुकुट राय ने “सुतियाम्बे” को अपनी राजधानी बनाया।
- प्रताप राय ने अपनी राजधानी को सुतियाम्बे से बदलकर “चुटिया” बनाया।
- भीम कर्ण ने चुटिया के स्थान पर “खुखरा” को अपनी राजधानी बनाया ।
- भीम कर्ण ने “भीम सागर” का निर्माण कराया ।
- शिवदास कर्ण ने घाघरा में भगवन विष्णु के “हापामुनि मंदिर” की स्थापना की ।
- छत्र कर्ण “वासुदेव की मूर्ति कोराम्बे” में स्थापित की ।
- इस मूर्ति से प्रभावित होकर चैतन्य महाप्रभु 16वीं सदी में झारखण्ड आये एवं पंचपरगना क्षेत्र में कुछ दिन रुके थे ।
- दुर्जन साल ने “डोइसा या दोइसा” को अपनी राजधानी बनाया ।
- दुर्जनसाल मुग़ल शासक जहांगीर का समकालीन (1616 ई) था ।
- जहांगीर के समय झारखण्ड पर मुगलों का अधिकार स्थापित हुआ ।
- दुर्जनसाल को मुगलों द्वारा गिरफ्तार करने के उपरान्त ग्वालियर के किले में रखा गया ।
- जहांगीर ने दुर्जनसाल को “शाह” की उपाधि प्रदान की ।
- डोइसा के नवरत्नगढ़ किले का निर्माण दुर्जनसाल द्वारा कराया गया था ।
- यदुनाथ शाह ने “पालकोट” को अपनी राजधानी बनाया ।
- जगन्नाथ शाहदेव ने “पालकोट भौंरो” को राजधानी बनाया ।
- प्रताप उदय नाथ शाहदेव ने “रातूगढ़” को अपनी राजधानी बनाया ।
पलामू का रक्सेल वंश
- रक्सेलों की दो शाखाएं 1. देवगन 2 कुंडेलवा थी।
- रक्सेलों ने रोहतासगढ़ होते हुए पलामू पर अधिकार कर लिया ।
- इन्होने सरगुजा को भी अपने अधीन कर लिया ।
- रक्सेलों को चेरों द्वारा अपदस्थ कर दिया गया ।
पलामू का चेरो वंश
- पलामू चेरो वंश की स्थापना भगवत राय ने की थी ।
- चेरो वंश की स्थापना भगवत राय ने की थी ।
- इस वंश का सबसे प्रतापी शासक मेदनी राय था ।
- मेदनी राय मुग़ल शासक औरंगजेब का समकालीन था ।
- मेदनी राय का शासनकाल “चेरो शासन के स्वर्ण युग” के रूप में जाना जाता है ।
- मेदनी राय को “न्यासी राजा” कहा जाता था ।
झारखण्ड का भूगोल
- झारखण्ड भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है ।
- झारखण्ड राज्य भारतीय उपमहाद्वीप के पूर्वी भाग में स्थित है।
- झारखण्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में 15वें स्थान पर है ।
- जनसंख्या की दृष्टि से यह राज्य 13वें स्थान पर है ।
- खनिज संसाधन की दृष्टि से झारखण्ड भारत का सबसे धनी प्रदेश है ।
- इसी कारण से झारखण्ड को भारत का रुर प्रदेश कहा जाता है ।
स्थिति एवं विस्तार
- इस राज्य का भौगोलिक विस्तार 21°58’10” उत्तरी अक्षांश से 25°19’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” पूर्वी देशांतर से 87°57’00” पूर्वी देशांतर के मध्य है।
- इस राज्य का विस्तार उत्तर से दक्षिण तक 380 किमी है ।
- पूर्व से पश्चिम तक विस्तार 463 किमी है ।
- राज्य का कुल क्षेत्रफल 79716 वर्ग किमी है ।
- यह देश के कुल क्षेत्रफल का 2.42% है ।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से यह देश में 15वें स्थान पर है ।
- इसकी सीमाएं पांच राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है ।
- उत्तर में बिहार दक्षिण में उड़ीसा पूर्व में पश्चिम बंगाल ।
- पश्चिम में उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ है ।
- झारखण्ड एक भू -आवेष्ठित (Land-locked) राज्य है ।
- झारखण्ड की भौगोलिक सीमा कहीं भी समुद्र को स्पर्श नहीं करती है ।
- इस राज्य की समुद्र से निकटतम दुरी 90 किमी है ।
- Jharkhand current affairs gk question answer 2024