JSSC CGL 2024 MCQ free mock test in hindi
झारखण्ड में होने वाले JSSC CGL 2024 एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण कम्पलीट टेस्ट
Online Mock Test Part -1
#1. संपूर्ण छोटानागपुर को बंगाल के लेफ्टीनेंट गवर्नर के अधीन कब किया गया था.
#2. झारखंड में एल्युमीनियम कारखाना कहाँ स्थित है.
#3. दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब की गई थी.
#4. अगस्त 2024 में मिस झारखण्ड यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता किसने जीता .
#5. इनमे से कौन -सा विद्रोह 1875 में झारखंड में फूटा था ?
#6. पूर्वी सिंहभूम के सुदूर दक्षिण भाग एवं पूर्वी साहेबगंज में किस प्रकार की मिटटी पायी जाती है.
#7. यूरेनियम कारखाना निम्न में से किस स्थान पर स्थित है.
#8. इंडियन विस्फोटक कारखाना निम्न में से किस स्थान पर स्थित है.
#9. "हो" भाषा में योगदान के लिए किसे 2023 का पद्मश्री पुरस्कार दिया गया.
#10. झारखण्ड के अधिकांश भाग में किस प्रकार की मिटटी पायी पाई जाती है.
#11. कुसुम जोशी किस नाम से जानी जाती हैं.
#12. पलामू तथा गढ़वा क्षेत्र में किस प्रकार की मिटटी पायी जाती है.
#13. झारखण्ड की औद्योगिक राजधानी कहां है.
#14. भारत का स्विट्ज़रलैंड के उपनाम से कौन जाना जाता है.
#15. झारखण्ड में जनजातियों की संख्या है.
#16. किसके नेतृत्व में खरवार आंदोलन काफी लोकप्रिय हुआ.
#17. झारखंड में पुलिस दल की व्यवस्था व्यवस्था पहले कब की गई थी.
#18. तिलका मांझी को फांसी कहाँ दी गई थी.
#19. किसे "जयपाल सिंह मुंडा लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड 2023" से सम्मानित किया गया है .
#20. झारखंड में किस धर्म को मानने वाले सबसे अधिक संख्या में निवास करते है.
#21. झारखण्ड में मान्य आदिम जनजातियों की संख्या है.
#22. झारखंड का कौन-सा पठारी भाग अनेक नदियों का उदगम क्षेत्र है.
#23. अगस्त 2024 में झारखण्ड का नया महालेखाकार किसे नियुक्त किया गया है.
#24. झारखंड में हिंदी के बाद दूसरी कौन-सी भाषा सबसे अधिक बोली जाती है.
#25. झारखण्ड की उपराजधानी कहा है.
#26. झारखंड को जल परिवहन की सुविधा निम्न में से किस जिले को प्राप्त है.
#27. कार्नवालिस द्वारा आरोपित स्थायी जमींदारी प्रथा के विरोध में सिधू-कान्हू के नेतृत्व में संथालों द्वारा कब लड़ाई लड़ी गई थी.
#28. झारखण्ड का शिमला के भौगोलिक उपनाम से कौन जाना जाता है.
#29. झारखंडवासियों का प्रमुख व्यवसाय क्या है.
#30. झारखंड के निम्नलिखित किस जिले में वन-क्षेत्र सबसे अधिक पाया जाता है.
https://gkupdate.in/jharkhandgkquiz1.html
https://eenn.co.in/gk-quiz-whatsapp-group-links-100/