National Film Award 2024 : (राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2024 की घोषणा)
16 अगस्त 2024 को भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है जो निम्नलिखित है ।
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म – आट्टम (भाषा – मलयालम निर्देशक – आनंद एकर्षी)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ऋषभ शेट्टी (फिल्म – कांतारा)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – नित्य मेनन (फिल्म – तिरुचित्रम्बलम)
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – सूरज बड़जात्या (फिल्म – ऊंचाई)
- सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म – गुलमोहर ( राहुल वी. चिट्टेला द्वारा लिखित और निर्देशित)
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – ए आर रहमान को (मणिरत्नम की तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन – I के लिए)
- अक्टूबर 2024 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा ।
- National Film Award 2024
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का इतिहास
- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने की शुरआत प्रथम बार 1954 में किया गया था।
- अभिनेत्री नरगिस को फिल्म “रात और दिन” में अपनी भूमिका के लिए पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था ।
- उत्तम कुमार को फिल्म “एंटनी फ़िरिंगी” और “चिड़ियाखाना” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया था ।