One Liner Current Affairs 2024

One Liner Current Affairs 2024

वर्ष 2024 की प्रमुख घटनाएं 

  • 2024 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है – “कैरोस” उपन्यास को ।
  •  “कैरोस” जेनी ऐरपेनबेक (Jenny Erpenbeck) द्वारा लिखा गया एवं माइकल हॉफमन द्वारा अनुवादित  है।
  • 16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं – डॉ अरविंद पनगढ़िया ।
  • भारत में हरित क्रांति के जनक कौन थे जिन्हे 53 वें भारत रत्न से सम्मानित किया गया – एम् इस स्वामीनाथन को ।
  • पीएम जनमन योजना का उद्देश्य क्या है – विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की सामाजिक आर्थिक स्थिति को सुधारना ।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड्स 2023 के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन है – महाराष्ट्र ।
  • 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती प्रधानमंत्री द्वारा श्रमिकों को सहायता देने हेतु कौन सी योजना प्रारम्भ की – पीएम विश्वकर्मा योजना
  • 30 अप्रैल 2024 को 26 वें नौसेना प्रमुख के रूप में किसने कार्यभार संभाला है – एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने ।
  • 37 वां राष्ट्रीय खेल 28 से 23 नवंबर 2023 तक कहाँ आयोजित किया गया – गोवा में ।
  • 37 वां राष्ट्रीय खेल का शुभंकर क्या था – मोगा ।
  • पेरिस ओलिंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक प्राप्त किया – रजत पदक ।
  • पेरिस ओलिंपिक 2024 में मनु भाकर ने महिलाओं की एयर पिस्टल (10 meter) में कौन सा पदक प्राप्त किया – कांस्य पदक ।
  • जुलाई 2024 में नाटो (NATO) का शिखर सम्मलेन कहाँ सम्पन्न हुआ – अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में ।
  • दावोस शिखर सम्मलेन जनवरी 2024 कहाँ आयोजित किया गया – स्विट्ज़रलैंड में ।
  • 20 वां G20 शिखर सम्मलेन वर्ष 2025 में कहाँ आयोजित किया जायेगा – दक्षिण अफ्रीका में ।
  • मई 2024 में संविधान पार्क का शुभारम्भ कहाँ किया गया – महाराष्ट्र के पुणे में ।
  • हाल ही में कौन सी भारतीय कृति “यूनेस्को की मेमोरी ऑफ़ द वर्ल्ड एशिया पैसेफिक रीजनल रजिस्टर” में शामिल किया गया है – राम चरित मानस को ।
  • One Liner Current Affairs 2024

Current Affairs Quiz 2024

Join Current Affairs Whatsapp Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top