Table of Contents
One Liner Current Affairs in Hindi January 2022 (जनवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स)
- जनवरी 2022 को विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के निदेशक एस.सोमनाथ को इसरो (ISRO)का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया. इस पद पर के. सीवन का कार्यकाल पूरा हो चुका था. (One Liner Current Affairs in Hindi)
- 24 जनवरी, 2022 को आईसीसी अवार्ड्स (ICC AWARDS) घोषित
- भारत की महिला क्रिकेट खिलाड़ी “स्मृति मंधाना” को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बनी
- मंधना को “रशेल हहोइ-फ्लिंट आवार्ड” प्रदान किया गया.
- मंधना को यह सम्मान 2018 में भी मिल चुका है.
- 16 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्टार्टअप’ को नए भारत के निर्माण के लिए महतवपूर्ण बताया.
- जनवरी 2022 में अलका मित्तल सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कम्पनी “आयल नेचुरल गैस कार्पोरेशन ली” (ONGC) की प्रथम महिला चेयरपर्सन बनी.
- 50 वर्षों से जल रही अमर जवान ज्योति का विलय 21 जनवरी 2020 को “नेशनल वार मेमोरियल ज्योति” में कर दिया गया.
- “अमर जवान ज्योति” 1971 के भारत- पाकिस्तान युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों की याद में नई दिल्ली में इंडिया गेट पर जलाया गया था.
कर्रेंट अफेयर्स एक लाइन में
One Liner Current Affairs in Hindi
- असम सरकार ने देश के किस प्रतिष्ठित उद्योगपति को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम वैभव’ प्रदान किया है
- उत्तर- टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को
- दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के अंतर्गत किसे फिल्म ऑफ द इयर चुना गया है
- उत्तर-दक्षिण भारत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को
- ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार कौन मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बना
- उत्तर-गौतम अडानी
- वित्तीय वर्ष 2022 -23 के लिए किसे नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है
- उत्तर- वी.अनंत नागेश्वरन को
- किस वरिष्ठ रॉकेट वैज्ञानिक को इसरो (Indian Space Research Organisation) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है
- उत्तर- एस. सोमनाथ को
- किसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक UCO बैंक का नया प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी (एमडी सह सीईओ) नियुक्त किया गया है
- उत्तर- सोमा शंकर प्रसाद को
- किस पहली महिला को सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी “ओइल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC)” का चेयरपर्सन सह प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है
- उत्तर-अलका मित्तल को
- किस पहली महिला को पाकिस्तानी सर्वोच्च न्यायलय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है
- उत्तर-आयशा मलिक को
- एयर इंडिया का नया चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है
- उत्तर- विक्रम देव दत्त को
- बीजिंग स्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank — AIIB) का उपाध्यक्ष किसे बनाया गया है
- उत्तर- आर.बी.आई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को
जनवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स
- विश्व बैंक के जनवरी 2022 के रिपोर्ट के अनुसार 2021-22 में जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है
- उत्तर- 8.3 प्रतिशत का.
- राष्टीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार भारत में 2021-22 में जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है
- उत्तर-9.2 प्रतिशत का
- संयुक्त राज्य अमेरिका के जनगणना ब्यूरो के आकलन के अनुसार जनवरी 2022 को चीन की जनसंख्या क्या थी
- उत्तर-1 .4 अरब थी.
- USA के जनगणना ब्यूरो के आकलन के अनुसार जनवरी 2022 को भारत की जनसंख्या क्या थी
- उत्तर- 1.38 अरब
- सं0 रा0 अ0 के जनगणना ब्यूरो के आकलन के अनुसार जनवरी 2022 को विश्व की जनसंख्या कितनी थी
- उत्तर- 7.8 अरब
- किस राज्य में सड़कों का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए दिल्ली सरकार ने स्ट्रीट स्क्रैपिंग प्रोजेक्ट शुरू की है
- उत्तर- दिल्ली में
- दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 में किस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया है
- उत्तर- शेरशाह को
- दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 में किन्हे बेस्ट एक्टर एवं बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड प्रदान किया गया है
- उत्तर- रणवीर सिंह (फिल्म-83) एवं कृति सैनन (फिल्म-मिमी) को
- हाल ही में ‘फियरलेस गवर्नेंस’ नाम के पुस्तक का विमोचन किया गया यह किनके द्वारा लिखा गया है
- उत्तर-डॉ किरण बेदी (पुडुचेरी की उपराज्यपाल)
- भारत की यूपीआई प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश कौन है
- उत्तर- नेपाल