एसएस राजामौली (तेलगु निर्देशक) की नई फिल्म RRR (Movie Review) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है ।
पिछले सात दिनों में इस फिल्म ने लगभग 700 करोड़ से ज्यादा कमाई की है।
एसएस राजामौली ऐसे पहले निर्देशक बन गए हैं जिनकी तीन (1.बाहुबली 2 बाहुबली -2 एवं 3.RRR) फिल्मों ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
राजामौली की फिल्मे सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।
बाहुबली – 650 करोड़
बाहुबली 2 – 1780 करोड़
RRR- 500 करोड़
RRR Movie Review
यह फिल्म देशभक्ति भावना पर आधारित फिल्म है।
यह फिल्म अल्लुरी सीताराम राजू एवं कोमा राव भीम की कहानी पर आधारित है।
इस फिल्म में कोमा राव की भूमिका एनटीआर ने तथा राम चरण ने अल्लुरी सीताराम राजू की भूमिका निभाई है।
फिल्म में अजय देवगन ने रामचरण के पिता की भूमिका निभाई है।
वहीं आलिया भट्ट ने सीताराम राजू की मंगेतर “सीता” की भूमिका निभाई है।