Science question answer in hindi | सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर -1
विज्ञान आधारित “Science question answer in hindi” सभी परीक्षाओं में उपयोगी
- निकट दृष्टि दोष में वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना से पहले फोकस होता है।
- इस प्रकार के दृष्टि दोष में मनुष्य दूर की चीजों को स्पष्ट नहीं देख पता है।
- कौन-सा विटामिन रक्त जमने के लिए उत्तरदायी होता है- Vitamin-K
- किस ताप पर सेल्सियस एवं फारेनहाइट थर्मामीटर का पठन सामान होता है – 40º डिग्री सेल्सियस पर।
- ब्राइटस रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है – वृक्क (Kidney) को।
- इलेक्ट्रिक हीटर का एलेमेन्ट किस धातु का बना होता है – नाइक्रोम का ।
- मेमोरी शब्द का प्रयोग कम्प्युटर विज्ञान में किसके लिए प्रयोग किया जाता है – स्टोरेज के लिए।
- डेंगू बुखार किसके कारण होता है – वायरस या विषाणु के कारण।
- एक चुम्बक के छड़ को चार टुकड़ों में बाँट दिया जाए तो ध्रुवों की संख्या कितनी होगी – आठ।
- अग्न्याशय अथवा पैंक्रियाज़ कौन सी दो प्रकार की कोशिकाएं होती हैं – अन्तःश्रावी एवं बहिस्रावी कोशिकाएं।
- एक ताज़ा अंडा शुद्ध पानी में डूब जाता है परन्तु नमक घुले पानी में नहीं डूबता है क्यों – पानी में नमक के घुलने से घनत्व बढ़ जाता है।
- प्रकाश तरंगे, रेडियो तरंगे एवं X-Ray किस प्रकार की तरंगे होती हैं – विद्युत् चुम्बकीय तरंगे।
- टाइफाइड किसके कारण होता है – जीवाणु के कारण।
- शरीर के तापमान को नियंत्रित करने वाली ग्रंथि कौन सी होती है – हाइपोथैलेमस ग्रंथि।
- ओजोन परत किस मंडल में उपस्थित होता है – समताप मंडल (Stratosphere)
- नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का ट्रांसप्लांटेशन किया जाता है – कॉर्निया का ।
- चेचक के टीके की खोज किसने की थी – एडवर्ड जेनर ने।
- हाइड्रोलिक ब्रेक किस सिद्धांत पर कार्य करती है – पास्कल लॉ के सिद्धांत पर।
- प्रोटीन किस एंजाइम के कारण एमिनो अम्ल में बदल जाती है – पेप्सिन एंजाइम की उपस्थिति के कारण।
- रेडियम का अविष्कार किसने किया था – मैडम क्यूरी ने।
One liner current affairs in hindi
Join Our Whatsapp Group