4 मार्च 2022 की रात ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर (लेग स्पिनर) शेन वार्न (Shane Warne) का थाईलैंड के कोह सामुई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया वह 52 वर्ष के थे.
वार्न 1992 में 23 साल की उम्र में भारत के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में डेब्यू किया था. 1993 में उनकी एक गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान माइक गैटिंग बोल्ड हो गए थे यह घटना “बॉल ऑफ़ द सेंचुरी” के नाम से जानी जाती है यह गेंद 180 डिग्री टर्न हुई थी.
दिल का दौरा पड़ने का कारण उनका अत्यधिक शराब एवं सिगरेट का सेवन करना माना जाता है. शेन वार्न का विवादों से लंबा नाता रहा है.
शेन वार्न ने दो शादियां की थी उनकी पहली पत्नी सिमोन कलहान एवं दूसरी पत्नी का नाम एलिज़ाबेथ हर्ले है. अपने सोलह वर्ष के कैरियर में कुल 339 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 1001 (145 टेस्ट में 708 विकेट / 194 वन डे में 293 विकेट) विकेट लिए.
शेन वार्न ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेला था.