UPI 123 pay (123पे) सेवा प्रारम्भ (8th March 2022)
रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्ति शक्तिकान्त दास ने यूपीआई की नई सेवा UPI “123पे” की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत बिना इंटरनेट वाले सामान्य फ़ोन से भी अब पैसे ट्रांसफर किये जा सकेंगे. पूर्व में यूपीआई की सेवाएं सिर्फ स्मार्ट फ़ोन से ही संभव था जिससे बहुत सारे निचले तबके के लोग इस सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. वित्तीय वर्ष 2021-22 में वर्तमान में 76 लाख करोड़ रुपए का लें देन हो चूका है. पिछले वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 41 लाख करोड़ रुपये था.
UPI 123 pay क्या होता है
भारत में राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा UPI ऑनलाइन भुगतान प्रणाली UPI (Unified Payments Interface) प्रणाली के शुरू हुई।
इस प्रणाली के शुरू होने से आर्थिक लेनदेन में क्रन्तिकारी बदलाव आया है।
इससे आम लोगों के जीवन शैली में भी काफी बदलाव हुआ हे।
पहले छोटे लेन देन के लिए नगद लेन देन एक मात्र विकल्प था।
इस प्रणाली के आने के बाद आम आदमी एवं छोटे खुदरा व्यापारी इस प्रणाली का खूब उपयोग कर रहें हैं।
इस ऑनलाइन भुगतान माध्यम के शरू होने से लें दें की पारदर्शिता भी पहले से काफी बढ़ गयी है।
आज भारत में कई भुगतान कंपनियां हैं जैसे गूगल पे, फ़ोन पे इत्यादि जो यूपीआई प्रणाली से भुगतान हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही हैं।
जिसका लोग आसानी से एंड्राइड फ़ोन पर ऐप्प इनस्टॉल कर उपयोग कर सकतें हैं।
अब UPI 123 pay की शुरुआत होने से यह व्यवस्था और ज्यादा लोगों तक पहुँचने की उम्मीद है।